Raksha News

Search
Close this search box.

SSC GD Constable Update : एसएससी जीडी की बहाली अब, 46,617 पदों पर होगी, एसएससी रिजल्ट में होगी देर जानिए,

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
SSC GD Constable Update

SSC GD Constable Result 2024 : एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट को घोषणा को लेकर अभ्यर्थी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों के लिए एसएससी जीडी विभाग की ओर से एक बड़ी खुशखबरी आई है। फरवरी और मार्च महीने में आयोजित हुई एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा के परिणाम के ऐलान से पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी लगभग दुगनी कर दी है एसएससी जीडी भर्ती में 20,471 पदों की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे में अब एसएससी जीडी कांस्टेबल की वैकेंसी पदों की संख्या 26146 से बढ़कर 46617 पड़े हो गई है अपडेटेड वैकेंसी जारी होने के बाद अब रिजल्ट कभी भी किसी वक्त जारी की जा सकती है सभी अभ्यर्थी तैयार रहे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल में कितनी पदों की संख्या बढ़ी?

SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2024 को लेकर एक बड़ी अपडेट जारी की गई है जो सभी अभ्यर्थियों को जाना बेहद जरूरी है क्योंकि आप बीएसएफ 12076 पद, सीआईएसएफ के 13632, सीआरपीएफ के 9410, एसएसबी 1926, आईटीबीपी के 6287, असम राइफल्स के 1990 और एसएसएफ की 296 वैकेंसी पर भर्ती होगी और इससे पहले बीएसएफ के 6174, सीआईएसएफ के 11025, सीआरपीएफ के 3337, एसएसबी के 635, आईटीबीपी के 3189 असम राइफल्स के 1490 एसएसएफ के 296 पद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC GD Constable Update : एसएससी जीडी की बहाली अब, 46,617 पदों पर होगी, एसएससी जीडी कांस्टेबल में 20 हजार वैकेंसी बढ़ी कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बड़ी खुशखबरी दिया गया है क्योंकि अब एसएससी जीडी की बहाली 46,617 पदों पर होगी और अब कुल पद 46,617 कर दिए गए हैं।

एसएससी जीडी कांस्टेबल अपडेट वैकेंसी 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी अपडेट होने के बाद इस भर्ती के लिए पुरुषों की कुल संख्या 41467 पद हैं जबकि महिलाओं के लिए 5150 पद है पुरुषों में 17365 पद हैं और महिलाओं में 2231 पद अनारक्षित है पुरुषों में 6032 पद एससी, 4318 एसटी, 5040 ईडब्ल्यूएस और ओबीसी 8712 वर्ग के लिए आरक्षित है जबकि महिलाओं में एससी के लिए 764, एसटी के लिए 476, ईडब्ल्यूएस के लिए 592 और ओबीसी के लिए 1087 पद आरक्षित है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का परीक्षा आंसर की जारी हो चुकी है आयोग के द्वारा आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक का समय दी गई थी आंसर की कुछ दिनों पहले और जारी होनी थी लेकिन कुछ परीक्षा केदो पर एसएससी ने 30 मार्च को दोबारा से परीक्षा कराया था इसके कारण आंसर की आने में कुछ वक्त लगी थी 30 मार्च से पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 टियर 1 परीक्षा का आयोजन 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7 मार्च को किया गया था। SSC GD कांस्टेबल के 26,146 पदों पर भारती के लिए देश भर में 46,47,646 अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमें से उत्तर प्रदेश 11,18,823 अभ्यर्थी शामिल थे और बिहार में 4001 240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक माफ ताल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जो पीईटी पीएसटी मैं पास होने उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा लिखित परीक्षा में प्राप्तांको के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी। पीईटी पीएसटी क्वालिफाइंग होंगे। पीईटी पीएसटी मैं सिर्फ पास होना जरूरी है।

ये भी जरूर पढ़ें>>>SSC GD Result 2024 Date : एसएससी जीडी रिजल्ट जारी, जल्द : एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कब आएगा देखें

Raksha News के बारे में
Avatar photo
Raksha News My Name is Uttam Kumar I have Graduated from Magadh University, Bodhgaya. Further studies are ongoing. I am the owner of Rakshanews.com. Read More
For Feedback - ramkumar6204164@gmail.com